T20 WC 2021 PAK vs AUS Match Highlights: Wade and Stoinis shines as AUS beat PAK | वनइंडिया हिंदी

2021-11-11 5


The second semi-final of the ICC Men's T20 World Cup is being played between Pakistan and Australia today. This match is being played at Dubai International Cricket Stadium in Dubai. Australia chased down the target of 177 for 5 wickets. Earlier, batting first in the allotted 20 overs, Pakistan scored 176 runs for the loss of 4 wickets. For Pakistan, Mohammad Rizwan scored 67 and Fakhar Zaman scored 65 not out. For Australia, Mitchell Starc took 2, Adam Zampa and Pat Cummins took one wicket each.

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। 177 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के पर नुकसान हासिल कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मज रिजवान ने 67 और फखर जमां ने नाबाद 65 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ मिचेल स्टार्क ने 2, एडम जाम्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए।

#PAKvsAUS #MatthewWade #Stoinis